जिम्मेदारी || दायित्व || जवाबदारी || उत्तरदायित्व || भार, ||प्रभार || जवाबदेही || उत्तरदेय || आभार || दायित्व का अर्थ
चित्र में दिख रहा व्यक्ति , एक सिक्योरिटी गार्ड है , जो कि चिली देश में नौकरी करता है । कुछ लोगो ने इसको रोज एक ही खाना खाते देखा , जिसमे 1 कप चावल , 2-3 लहसुन , आधा प्याज ... पूछने पर पता चला कि इसका परिवार वेनेजुएला में रहता है , उनको भयंकर आर्थिक तंगी है... इसलिए ये बेटा अपनी कमाई का 80%अपने परिवार को भेज कर खुद 1कप चावल खा के सो जाता है , ताकि इसका परिवार जिन्दा रह सके 😌 ये सिर्फ इस व्यक्ति कि कहानी नहीं है , महानगरों में हमें ऐसे बहुत से बच्चे मिल जायेंगे, जो पूरी जिंदगी अपनी परिवार की जिम्मेदारी को मजबूत कन्धों पर उठाकर बिता देते हैं..! परन्तु उनके हिस्से कभी सम्मान नहीं आता – कभी कोई बेटा_दिवस नहीं आता ! – कभी कोई सरकार बेटा_बचाओ_अभियान नहीं चलाती ! समाज का ये कर्तव्य है , कि जब कभी भी किसी कर्मठ बेटे को अभावों में देखे तो हर संभव मदद करें उम्मीद करता हूँ कि मेरी भावनाएं आपके मन को छुएंगी जरूर Hope Foundation
Copy
मुझे नहीं लगता इस से बेहतर तरीके से कोई आपको ज़िमेदारी का अर्थ समझा सकता है ।
कृपया अपने मित्रो के साथ सांझा कर ।
Comments
Post a Comment